मैनपुरी, अक्टूबर 2 -- एसपी के निर्देशन में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को यातायात पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान नियम विरुद्ध वाहन चला रहे 167 वाहन चालकों के चालान काट दिए गए। शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग शुरू हुई तो वाहन चालक गलियों से निकलते हुए नजर आए। यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ गुरुवार को दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान शुरू कराया। चेकिंग के दौरान काली फिल्म लगे दो वाहन, गलत नंबर प्लेट के 18 वाहनों के चालान काट दिए गए। वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वाले दो वाहनों को भी पकड़ा गया। एक बाइक सवार स्टंट दिखाते हुए निकला तो उसका वाहन सीज कर दिया गया। बिना हेलमेट और तीन सवारी मिले 84 वाहनों के चालान काटे गए। इसके अलावा ओवरस्पीड, रॉन्ग साइड ड्राइविंग से जुड़े 167 व...