आगरा, अक्टूबर 4 -- मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत शनिवार को नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों में महिला सफाई मित्रों और सफाई कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। शिविर में करीब 163 महिला कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराईं। जिन कर्मचारियों को अधिक देखभाल की जरूरत थी, उन्हें आगे के इलाज के लिए एसएन अस्पताल रेफर किया गया। लोहामंडी जोनल कार्यालय में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने महिला सफाई मित्रों और कर्मियों की जांच की। उन्होंने कहा कि कार्य परिस्थितियों को देखते हुए समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर जरूरी हैं। इस प्रयास से स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ महिला कर्मियों में जागरूकता और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...