चतरा, अगस्त 27 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के वशिष्ठ नगर पुलिस के द्वारा सोमवार की रात अवैध तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में 1608 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 68 पेटी बियर और एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह को मिले गुप्त सूचना के आधार पर की गई। वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिला था कि घंघरी क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण कर तस्करी के लिए रखा गया है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह एक टीम गठित कर घंघरी बाजार से सटे स्वास्थ्य उप केंद्र के समीप बने एक सुनसान घर में छापामारी अभियान चलाया। जिसमें सुनसान घर में रखें 1008 अंग्रेजी शराब बोतल बरामद किया गया। बरामद शराब बोतल ...