नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी विक्रम सोलर लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 331.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने IPO प्राइस से भी नीचे जा पहुंचे हैं। सितंबर 2025 तिमाही के जबरदस्त वित्तीय नतीजे भी विक्रम सोलर के शेयरों को रफ्तार नहीं दे सके हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में विक्रम सोलर का मुनाफा 1636.5 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 407.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 312.50 रुपये है। 7 करोड़ रुपये से बढ़कर 128 करोड़ पहुंचा कंपनी का मुनाफाविक्रम सोलर का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1636.5 पर्सेंट बढ़कर 128 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 7 करोड़ रुपये ...