नई दिल्ली, जून 9 -- डिफेंस कंपनी निबे लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में करीब 26 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, पिछले 3 महीने में निबे लिमिटेड के शेयर 79 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 10 मार्च 2025 को 936.30 रुपये पर थे। निबे लिमिटेड के शेयर सोमवार 9 जून 2025 को 1678.40 रुपये पर बंद हुए हैं। निबे लिमिटेड को अब मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम के लिए DRDO से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर लाइसेंस मिला है। निबे लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 16000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। DRDO से मिले लाइसेंस के डीटेल्सनिबे लिमिटेड (Nibe Limited) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने 14 मीटर से लेकर 46 मीटर तक अलग-अलग लंबाई के मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम के ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए रिसर्च एंड ...