नई दिल्ली, जून 6 -- Multibagger Stock: शेयर बाजार में बीते कुछ सालों में कई कंपनियों ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। उसमें से Mercury EV-Tech भी एक है। 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 16,497 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आज यानी शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 59.94 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।खबरों में क्यों है कंपनी इस स्मॉल कैप ईवी स्टॉक ने 5 जून 2025 को बीएसई को दी जानकारी में कहा था कि Mercury EV-Tech ने भावगनर, गुजरात में एक नया शो-रूम खोला है। जोकि सागर कॉम्पलेक्स के नजदीक है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में 3.2 गीगावाट की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग सेंटर की जा...