मधुबनी, नवम्बर 1 -- लौकही,निज संवाददाता। विधान सभा चुनाव को लेकर इंडो- नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस व एसएसबी जवानों ने गश्ती तेज कर दिया है। इसी गश्ती के क्रम में नेउर सीमा के निकट एसएसबी के जवान और अंधरामठ थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात्रि को एक नेपाली नागरिक को 16 लाख 50 हजार 250 रुपये नेपाली के साथ पकड़ लिया। धराये की पहचान नेपाल के सप्तरी जिला के गोविन्दपुर गांव के भागवत साह के रूप में की गई है। यह जानकारी संयुक्त रुप से एसएसबी 45 वीं वाहिनी कुनौली के सहायक कमांडेट जीतेन्द्र कुमार तथा अंधरामठ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में कुछ अवैध सामान भारतीय क्षेत्र में लाया जा रहा है। इसी सूचना के आलोक में प्रशासन पूरी तरह अर्ल्ट थी। जगह- जगह जवानो...