बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 16 सितंबर को 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों व युवाओं को कृमिनाशक दवा (अल्बेंडाजोल) खिलाई जाएगी। इसकी तैयारियों के तहत शुक्रवार को जागरूकता अभियान को गति दी गई। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका उद्देश्य 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजी, जिला समुदायिक उत्प्रेरक ऋषिकेश कुमार, डॉ. राजू, डीडीए कुणाल कुमार और पिरामल फाउंडेशन के ज्ञानोदय और दीपक मिश्रा , प्रखंड प्रभारी डॉ. दिवाकर सिंह, यूनिसेफ के मुकेश सिंहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सिविल सर्जन के नेतृत्व में जिला स...