आगरा, सितम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर्स परिषद (लखनऊ) आगरा जनपद का वार्षिक अधिवेशन एवं स्व.त्रिपुरारी सरन जयंती 16 सितंबर को सुबह 10 बजे से नागरी प्रचारणी सभा भवन(मानस भवन) में मनाई जाएगी। प्रांतीय महामंत्री केके अवस्थी ने बताया इस दौरान परिषद की पत्रिका स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। इसके अलावा 75 साल पूर्ण कर चुके वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान भी किया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधि और आगरा के सभी पेंशनर्स भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...