धनबाद, जून 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड मुएथाई संघ की ओर से सिम्बायोसिस पब्लिक स्कूल धनबाद में आयोजित दस दिवसीय चयन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हआ। चयनित खिलाड़ियों के बीच प्राचार्य इंद्राणी घोष एवं झारखंड मुएथाई संघ के महासचिव अनुपम महाता ने ट्रैकसूट का वितरण किया। झारखंड मुएथाई संघ के प्रशासनिक सचिव अमित कुमार ने बताया कि एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक हरियाणा में 9 से 14 जून तक आयोजित होनेवाली ष्ट्रीय मुएथाई प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। टीम मैनेजर संजीव कुमार तथा टीम कोच अमित कुमार होंगे। झारखंड मुएथाई की टीम 8 जून को रोहतक हरियाणा के लिए रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...