अररिया, जनवरी 29 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड के एक गांव से एक 16 वर्षीय नाबालिग के अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर अपहृता के पिता द्वारा पलासी थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में अपहृत किशोरी के पिता ने कहा है कि 25 जनवरी को समय करीब चार बजे उनकी बेटी घर से प्रतिमा विसर्जन की बात कहकर घर से निकली थी। मूर्ति विसर्जन के बाद काफी देर शाम तक घर वापस नहीं आयी तो खोजबीन शुरू किया। खोजबीन के क्रम में कुछ पता नहीं चल पाया है। इस क्रम में अपने सारे रिस्तेदारो के घर भी खोजबीन किया लेकिन उनकी बेटी का कोई अता-पता चल पाया है। थाना को विलंब से सूचना देने का कारण खोजबीन बताया है। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...