लखीसराय, जुलाई 8 -- लखीसराय, ए.प्र.। जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ शिक्षकों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। निर्वाचन कार्य जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व के प्रति उदासीनता और घोर कर्तव्यहीनता के आरोप में बीएलओ शिक्षकों का वेतन स्थगित करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा सह डीसीएलआर लखीसराय से मिले निर्देश के आलोक में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 129, 130, 209, 235, 211, 340, 87, 101, 169, 183, 197, 224, 254, 266, 277 एवं 348 के बीएलओ का डीईओ के द्वारा वेतन बंद किया गया है। 26 जून से शुरू विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उक्त बीएलओ के 07 जुलाई तक शून्य या केवल एक ग...