गिरडीह, जुलाई 13 -- डुमरी, प्रतिनिधि। गिरिडीह उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को डुमरी-बेरमो पथ पर पोरदाग के समीप अवैध अंग्रेजी शराब लदा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में लगभग 16 लाख रुपए मूल्य का शराब लोड था। मौके से टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद ट्रक सहित चालक को गिरिडीह ले गयी। बताया जा रहा है कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एचपी 38 एच 1489 नंबर की ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब लाद कर पटना ले जाया जा रहा है। सूचना पर विभाग ने एसआई रवि रंजन के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया। पोरदाग के समीप जब टीम ने उक्त नंबर की ट्रक को रोककर जांच की तो उसमें रॉयल केशीनो ब्रांड की 229 पेटी शराब मिली। शराब की पेटियों को केबिन के पीछे बने केबिन में छुपाकर रखा गया था। टीम ने मौके से ट्रक चालक सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। टीम को गिरफ्...