सीवान, दिसम्बर 18 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के थाने की पुलिस के द्वारा अवैध पशु तस्करी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। थानान्तर्गत एक पिकअप और एक मैजिक पिकअप से कुल 16 मवेशी बरामद किया गया है। साथ ही 3 मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस बड़ी करवाई के बाद पुलिस के द्वारा बताया बताया गया है कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अफराद की ओर से महाराजगंज होते हुए एक पिकअप और एक मैजिक पिकअप से पशु को तस्करी किया जा रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी बरौली मार्ग से एक पिकअप और एक मैजिक पिकअप से कुल 16 मवेशी बरामद कर 3 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हु...