प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में तीर्थ पुरोहितों के प्रदर्शन के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अन्य संस्थाओं के जमीन आवंटन की तिथि घोषित कर दी है। 15 दिसंबर को अरेल, नागवासुकी की मार्ग, हरिशचंद्र मार्ग पर जमीन का वितरण होगा। 16 दिसंबर को प्रयागवाल तीर्थ पुरोहितों को जमीन का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही गंगोली शिवाला से ओल्ड जीटी मार्ग, अलोपशंकरी मार्ग, तुलसी मार्ग का वितरण होगा। 18 दिसंबर को अक्षयवट मार्ग, संगम वापसी मार्ग, लाल सड़क, परेड, हर्षवर्धन मार्ग, अन्नपूर्णा, रामानुज मार्ग पर जमीन वितरण होगी। 19 दिसंबर को त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, संगम अपर मार्ग, सरस्वती मार्ग, महावीर मार्ग, मोरी मार्ग व 20 दिसंबर को समुद्रकूप मार्ग, इंटरलॉकिंग मार्ग, सेक्टर चार और भारद्वाज मार्ग, संगम लोअर मार्ग पर जमीन का आवंटन होगा।...