नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- IPO News: एक और धाकड़ कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है। हम बात केएसएच इंटरनेशनल आईपीओ (KSH International IPO) की कर रहे हैं। कंपनी का आईपीओ 16 दिसंबर को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 18 दिसंबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। इस कंपनी के आईपीओ का साइज 710 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.09 करोड़ फ्रेश शेयर जारी की है। वहीं, ऑफर फार सेल के जरिए कंपनी 76 लाख शेयर जारी करेगी। आज गुरुवार को केएसएच इंटरनेशनल आईपीओ ने प्राइस बैंड का ऐलान किया है।क्या है प्राइस बैंड केएसएच इंटरनेशनल आईपीओ का प्राइस बैंड 365 रुपये से 384 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 39 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14976 रुपये का इंवेस्टमेंट करना पड़ेगा। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और...