रांची, अगस्त 7 -- झारखंड के चक्रधरपुर मंडल के लोटापहाड़ स्टेशन के पास 9 से 25 अगस्त तक लाइन ब्लॉक रहेगा। परिचालन और इंजीनियरिंग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की निगरानी में काम होगा। लाइन ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन 9, 12, 16, 19 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी। टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 9, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को नहीं चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 12, 19 और 26 अगस्त तथा ऋषिकेश से 9, 16 और 23 अगस्त को टाटानगर नहीं आएगी। यह ट्रेनें अपने बदले मार्ग से चलेंगी।टाटानगर होकर चलेगी थाणे-भिवंडी स्पेशल ट्रेन जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन होकर महाराष्ट्र थाणे-भिवंडी से पश्चिम बंगाल के संतरागाछी स्टेशन के बीच अप-डाउन में चार दिवसीय स्पेशल ट्रेन चलेगी। यात्रियों की भीड़ के कारण रेलवे में यह आदेश हुआ है। इसस...