बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद के ऐतिहासिक ददरी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मेला के तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस बार ददरी मेला कुल 16 दिन का होगा। पांच नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा के पुण्य स्नान के साथ इसकी शुरूआत होगी। 20 नवम्बर को समापन होगा। स्नान में जुटने वाली भीड़ और मेला को देखते हुए डीएम ने सम्बंधित विभागों और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए इस बावत अभी से तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि ददरी मेला स्थल पर जमीन का आवंटन लोक निर्माण विभाग और एसडीएम (सदर) द्वारा किया जाएगा, ताकि व्यवस्थित तरीके से दुकानों, झूलों और अन्य गतिविधियों के लिए स्थान सुनिश्चित किया जा सके। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच तथ...