दुमका, जून 10 -- रामगढ़। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा आयोजित 64वीं सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर 14 जून से पूर्व, पुनः 16 से 19 जून तक प्रखंड स्तर, जिला स्तर पर 24 से 28 जून तक होगा। बताते चलें कि सुब्रतो कब एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अंतर- विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता है जो भारत के नई दिल्ली एवं बेंगलुरु में आयोजित किया जाता है।14 जून से पूर्व विद्यालय स्तर पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों की टीम बनाकर प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जो 16 से 19 जून तक के बीच होना तय है।प्रखंड स्तर पर विजेता बनने के बाद वह जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा जिला स्तरीय 24 से 28 जून तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी तरह क्रमानुसार जिला स्तर के बाद प्रमंडल स...