श्रावस्ती, मई 29 -- -आधी रात में ठप हो गई सिरसिया क्षेत्र की बिजली आपूर्ति -दिन भर बहाल नहीं हुई आपूर्ति, गर्मी से परेशान रहे लोग श्रावस्ती, संवाददाता। दिनों दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ऐसे में बिजली व्यवस्था भी चौपट होती जा रही है। बुधवार रात सिरसिया क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अचानक ठप हो गई। जिससे लोगों को भीषण गर्मी में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मई महीने के अंतिम सप्ताह में नौतपा ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। जिससे गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों को खूब रुला रही है। बुधवार रात में सिरसिया क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी में बेहाल होना पड़ा। दूसरे दिन गुरुवार को भी लोग पूरा दिन बिजली आपूर्ति की प्रतीक्षा करते रहे।...