बहराइच, जनवरी 14 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों और थाना मोतीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसबी की 59वीं वाहिनी के कमांडेंट कैलाश रमोला के नेतृत्व में भारत नेपाल सीमा पर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सीमा चौकी बलईगांव के उपनिरीक्षक नरेश कुमार एसएसबी टीम तथा थाना मोतीपुर के उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव पुलिस टीम के साथ सीमा स्तंभ संख्या 665/1 के पास गश्त कर रहे थे। वहां संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। गश्ती दल को देखकर नेपाल की ओर भागने लगा। जवानों ने घेराबंदी कर सीमा पर ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना ...