गिरडीह, जून 14 -- खोरीमहुआ। जमुआ विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं से त्रस्त ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को करिहारी पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर समस्या से निजात दिलाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान बतौर अतिथि धनवार विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, अशोक पासवान मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से प्रवासी मजदूरों के साथ हो रही दोहरी नीति का विरोध व्यक्त किया। साथ ही बिजली की लचर व्यवस्था से भी अवगत कराया। इस दौरान लोगों ने बताया कि जमुआ क्षेत्र में बिजली की समस्याओं से लोग त्रस्त तो हैं ही बच्चों को भी पढ़ाई करने में भारी परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जमुआ क्षेत्र विधायक तथा सांसद विहीन हो गया है। कहा कि जब से भाजपा के वि...