लखीसराय, सितम्बर 10 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। आगामी 16 सितंबर को कृमि नाशक दवा दी जाएगी। और जो इस दौरान बच जाएंगे उन्हें पुन: 19 सितंबर को दवा दी जाएगी। इस बीच राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को दिए गए प्रपत्र में 1 से 19 वर्ष के बच्चों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाई के. दिवाकर के निर्देश पर कोआर्डिनेटर राजेश प्रमाणिक ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रपत्र भेज दिया है। इस बीच मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सेविकाओं को कृमि मुक्ति के लिए प्रशिक्षण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...