गोपालगंज, जनवरी 22 -- थावे। स्थानीय प्रखंड की इंद्ररवा अब्दुल्लाह पंचायत अंतर्गत इंद्ररवा बैरम गांव में गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान बिजली बिल बकाया रखने वाले 16 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। कनीय अभियंता विद्युत अविनाश कुमार ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर दो हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया था, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई। अभियान में बिजली कंपनी के कर्मी धर्मेंद्र मांझी, राकेश साह, श्याम कुमार सिंह और सोनू कुमार सिंह भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...