नई दिल्ली, जून 20 -- इंटरनेट पर आए दिन डाटा लीक और साइबर अटैक की खबरें सामने आती रहती हैं और एक बार फिर 16 अरब से ज्यादा पासवर्ड्स लीक होने का खुलासा हुआ है। कहा गया है कि इस बड़े डाटाबेस को डार्क वेब पर बेचा जा रहा है और इसमें Google से लेकर Facebook, Apple और Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स तक का नया डाटा शामिल है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कहीं आपका पासवर्ड भी डार्क वेब पर लीक तो नहीं हो गया। इसके लिए सबसे आसान और भरोसेमंद टूल Have I Been Pwned है। यह एक फ्री ऑनलाइन टूल है, जो आपको बताता है कि आपका ईमेल या पासवर्ड किसी भी बड़े डाटा ब्रीच में शामिल हुआ है या नहीं। आइए आपको इसे यूज करने का तरीका बताते हैं। यह भी पढ़ें- इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक! 16 अरब पासवर्ड्स की लिस्ट में आपका भी तो नहीं?यह है चेक करने का आसान तरीका नीचे दिए गए स्टेप्स...