भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। घंटाघर स्थित साईं मंदिर प्रांगण में रविवार को साईं बाबा पालकी सेवा समिति की ओर से 16 अगस्त को आयोजित होने वाले साईं पालकी यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने की। मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को मंदिर से साईं पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी। 17 अगस्त को भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के व्यवस्थापक बाबा दिनेश चंद्र झा ने बताया कि इस वर्ष साईं बाबा का शृंगार और रुद्राभिषेक का भी कार्यक्रम रखा जाएगा। बैठक में अरुण कुमार गुप्ता, सुधीर पांडे, अमित कुमार, मनीष, रंजन साई, विनोद साई, डॉ. पी राम केडिया, गौरव सिन्हा, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...