बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र।, एक संवाददाता। 156 वीं जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बरौनी रिफाइनरी में शिद्दत के साथ याद किये गये।रिफाइनरी के मुख्य द्वार के समीप स्थित बापू पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रिफाइनरी प्रमुख सह कार्यकारी निदेशक सत्यप्रकाश ने बापू के सिद्धान्तों व मूल्यों को आत्मसात करने की आह्वान करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैँ और आगे भी रहेंगे। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का साहस, सच्चाई, ईमानदारी, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा उनके मूल आदर्श थे और इसी के बलबूते उन्होंनें अपना हर लक्ष्य हासिल किया था। देश के प्रति उनका समर्पण अदम्य था। रिफाइनरी प्रमुख ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी बापू के स्वस्थ, स्वच्छ और शिक्षित भारत निर्माण के दर्शन को अपनाते हुए अपने कार...