आगरा, दिसम्बर 20 -- कस्बा में स्थित नगर पालिका परिसर में शुक्रवार को नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में 156 नेत्ररोगियों का परीक्षण किया गया। इनमें से 31 मरीजों के नेत्रों में मोतियाबिंद मिला। मोतियाबिंद पीड़ित सभी नेत्र रोगियों को आपरेशन के लिए भेज दिया गया। कल्याणं करोति नेत्र संस्थान गोवर्धन रोड मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में लगाए गए शिविर में नेत्र चिकित्सकों ने मशीनों से मरीजों की जांच की। शिविर में कुल 156 नेत्र रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया। परीक्षण के दौरान 31 मरीजों के नेत्रों में मोतियाबिन्द मिला। सभी को निशुल्क आपरेशन के लिए कल्याणं करोति नेत्र चिकित्सा संस्थान गोवर्धन रोड मथुरा के लिए भेज दिया गया। यहां नेत्र चिकित्सक अत्याधुनिक मशीनों से सभी मरीजों के नेत्रों का सफल आपरेशन करेंगे। इस दौरा...