हाथरस, अक्टूबर 7 -- हाथरस। कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड. कोलकता के बैनर तले सोमवार को शहर के आगरा रोड स्थित हरी आई हॉस्पिटल में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बता दें कि हर माह की प्रत्येक 6 तारीख को कल्याण करोति संस्था मथुरा के तत्वावधान में आगरा रोड स्थित हरी आई हॉस्पिटल में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु मथुरा भेजा जाता है। सोमवार को आयोजित शिविर में 152 मरीजों ने पंजिकरण करा कर वरिष्ठ चिक्तिको द्वारा नेत्रो का सफल परिक्षण कराया। परिक्षण के द्वारा मिले 33 मोतियाबिन्द के मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु श्रीजी बाबा नेत्र चिक्तिसालय मथुरा भेज के लिए रेफर किया गया। शिविर में पहुंचे नगर पालिक...