बस्ती, दिसम्बर 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर करने के लिए पहल की गई है। नगर पालिका परिषद ने शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए जेसीबी सहित अन्य उपकरणों की खरीदारी के लिए प्रस्ताव भेजा था। नगर पालिका के 25 वार्डों में डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की व्यवस्था है। संसाधनों के अभाव में शहर के वार्डों में नियमित कूड़ा क्लेकशन की समस्या सहित नालों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो पा रही है। बारिश के दौरान नाले की सफाई नहीं होने से वार्डों में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा था। नगर पालिका प्रशासन ने शहर की साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए उपकरणों की खरीदारी करेंगी। नपा अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बातया जेसीबी सहित अन्य उपकरणों के लिए प्रस्ताव भेजा गया। 151 करोड़ की लागत से ट्रिपर, ज...