उरई, अक्टूबर 10 -- उरई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास के अलावा स्वयं सहायता समूह से लेकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी करोड़ों की सहायता राशि प्रदान की। इसके अलावा मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। गुरुवार को इंदिरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर पहुंचते ही सर्वप्रथम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद की 1500 स्वयं सहायता समूह को 22 करोड़ 50 लाख की सहायता राशि मुहैया कराई। इनमें से विभिन्न समूह की चार महिलाओं को प्रतिनिधि के तौर पर प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नीलू देवी एवं मीरा को जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत 5 लाख के चेक प्रदान किए वहीं ख...