चम्पावत, दिसम्बर 26 -- चम्पावत। जीआईसी अमोड़ी में दो दिनी न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हुआ। 1500 मीटर में प्रवीण सिंह और 400 मीटर दौड़ में निर्मला बोहरा विजेता बनी। शु्क्रवार को मुख्य अतिथि खीमानंद भट्ट और विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवीन सिंह ने पुरस्कार वितरण किए। संकुल प्रभारी नीतू उप्रेती ने बताया कि 1500 सौ मीटर दौड़ में प्रवीण सिंह, गोला फेंक में महेश भट्ट, 400 मीटर दौड़ में निर्मला बोहरा और 100 मीटर दौड़ में राकेश सिंह पहले स्थान पर रहे। सभी स्थान प्राप्त प्रतिभागी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। निर्णायक खेल समन्वयक प्रदीप बोरा, मुकेश वर्मा, चंदन सिंह अधिकारी रह। आयोजन में प्रधानाचार्य आरके वर्मा, मनीष जोशी, बबीता, प्रकाश चंद्र, रूप चंद पंवार, वीसी पुनेठा आदि ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...