प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 19 -- यूपी के महाठग रवींद्रनाथ सोनी से न सिर्फ सोनू सूद बल्कि दीपिका पादुकोण, जैकलिन फर्नांडीज, विवेक ओबरॉय और डीनो मॉरिया जैसी फिल्मी हस्तियों के भी रिश्तों की जानकारी प्रकाश में आई है। महाठग ने दुबई में जो फुटबॉल मैच कराया था उसमें ये भी गए थे। मामले की जांच कर रही एसआईआईटी अब इन सभी सिने स्टार को भी नोटिस भेजेगी। इसकी तैयारी कर ली गई है। एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2023 में दुबई में फुटबॉल मैच का आयोजन ब्लूचिप और उसकी सहयोगी कंपनियों की ओर से किया गया था। यह कंपनी रवीन्द्र नाथ सोनी की ही है। इसी आयोजन में सिने स्टार गए थे। अब नोटिस के जरिए इन फिल्मी हस्तियों से जवाब मांगा जाएगा कि उनके किस तरह के रिश्ते महाठग से थे। व्यापारिक, निजी या सिर्फ प्रमोशन के लिए प्रोफेशनल संबंध थे? एसआईटी को मिली जानका...