नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- देश के मोटरसाइकिल सेगमेंट में 150cc से 200cc इंजन वाले मॉडल की डिमांड बढ़ रही है। ये इंजन दमदार होते हैं। साथ ही, इनका माइलेज भी बेहतर होता है। सरकार ने बीते महीने यानी 22 सितंबर से GST 2.0 लागू किया था। इसका पूरा फायदा इस सेगमेंट के मॉडल को मिला है। सेगमेंट में शामिल टॉप-15 मॉडल की बात की जाए तो इन्हें 4% से ज्यादा की सालाना ग्रोथ मिली है। इस इंजन सेगमेंट में जिस मॉडल का दबदबा रहा उसमें बजाज पल्सर सबसे ऊपर है। पल्सर की 50 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। टॉप-15 की लिस्ट में सिर्फ 5 मॉडल को ही सालाना ग्रोथ मिली। चलिए एक बार सेल्स की लिस्ट देखते हैं। 150cc से 200cc इंजन वाली मोटरसाइकिल के मॉडल वाइज सेल्स की बात करें तो बजाज पल्सर की सितंबर 2025 में 54,944 यूनिट बिकीं। जबकि सितंबर 2024 में इसकी 51,936 यूनिट बिकी थीं। यान...