गिरडीह, जनवरी 26 -- गांडेय, प्रतिनिधि। प्रखंड के अहिल्यापुर पंचायत के पांडेयडीह गांव स्थित छिनमस्तिका मंदिर परिसर में रविवार को भव्य मेला का आयोजन किया गया। मेला में स्थानीय दुकानदारों के द्वारा मिठाई, बर्तन, कपड़ा, मनिहारी सहित विभिन्न दुकान लगाए गए हैं। बता दें कि यह पूजा प्रत्येक वर्ष हिंदी महीना के माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को की जाती है। मंदिर में लगभग 150 वर्ष पूर्व से प्रत्येक वर्ष माता का पूजा और मेला का आयोजन किया जाता है। बता दें कि लगभग 150 वर्ष पूर्व मां छिनमस्तिका की प्रतिमा वाराणसी से डाक से मंगवाई गई थी। उक्त मंदिर प्रारंभ में मिट्टी और खपरैल के मकान में था। फिलहाल जनसहयोग की मदद से वर्तमान समय में भव्य पक्का का मंदिर है। मंदिर के पुजारी सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि मां छिन्नमस्तिका गांव के मिश्रा परिवार की कुलदेवी है।...