महाराजगंज, जुलाई 7 -- महराजगंज, निज संवाददाता। क्षमता से अधिक बिजली खपत करने से बिजली संकट का दंश झेलना पड़ रहा है। इसके चलते आधी रात को ही दो फीडर ओवरलोड हो गए। उसे बचाने के इमरजेंसी रोस्टिंग हो गई। अभी इन फीडर की सप्लाई बहाल होती कि बरवाकला विद्युत उपकेंद्र की मेन सप्लाई बंद हो गई। आपूर्ति समय में बिजली गुल होने से फीडर व बिजली घर से जुड़े करीब 150 गांवों के उपभोक्ताओं की उमस भरी गर्मी में सांसत हो गई। आधी रात में बिजली गुल होने से लोगों की नींद खराब होने से लोगों की सांसत हो गई। बैकुंठपुर विद्युत उपकेंद्र के सवना और शिकारपुर फीडर से करीब 50 गांवों की बिजली सप्लाई होती है। इन उपभोक्ताओं को तीन शिफ्ट में 18 घंटे बिजली मिलनी हैं। शनिवार की आधी रात में सवना फीडर ओवरलोड हो गया। फीडर को जलने से बचाने के लिए इमरजेंसी रोस्टिंग कर दी गई। अभी इस...