नई दिल्ली, अगस्त 7 -- लेनोवो ने भारत में अपने LOQ लैपटॉप को एनवीडिया के जीफोर्स आरटीएक्स 50 सीरीज जीपीयू के साथ अपडेट किया है। नए LOW 15IRX10 लैपटॉप को इंटेल कोर i7-14700HX प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 5060 जीपीयू और 32GB तक रैम के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। इन वेरिएंट्स के बारे में दावा किया गया है कि ये सभी यूजर्स के लिए ज्यादा परफॉर्मेंस ऑप्शन्स और कॉन्फिगरेशन फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करते हैं। लैपटॉप में परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन के लिए लेनोवो की LA1 AI चिप, 165 हर्ट्ज तक के हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और हाइपरचैंबर कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।इतनी है लैपटॉप की कीमत 13th जेनरेशन के इंटेल कोर i5-13450HX सीपीयू और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 5050 जीपीयू वाले लेनोवो LOQ (15IRX10) की शुरुआती कीमत 99,023 रुपये है। 13th जेनरेशन के ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.