बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि शासन ने एकीकृत वक़्फ़ प्रबन्धन सशक्तिकरण दक्षता और विकास अधिनियम के अनुसार उम्मीद केंद्रीय पोर्टल पर मौजूदा वक़्फ़ सम्पत्तियों का विवरण अपलोड किये जाने को निर्देशित किया है। इसके लिए 15 फरवरी तक का समय बढ़ा दिया है। इसके लिए जनपद स्तर पर चार सुन्नी एवं एक शिया वक़्फ़ कोआर्डिनेटर तैनात किये गये हैं। उम्मीद पोर्टल पर वक़्फ़ सम्पत्तियों को दर्ज कराने को मुतवल्लियों को सुविधा प्रदान करने के लिए जनपद स्तर पर उम्मीद पोर्टल फ़ीडिंग सेंटर मदरसा आलिमा जनाब लालपुल बदायूं में स्थापित किये गया हैं। इस सेंटर पर मुतावल्ली आवश्यक पत्राजातों सहित उपस्थित होकर अपनी वक़्फ़ संपत्ती का विवरण दर्ज करा सकता है। अथवा स्वयं भी फ़ीड कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उम्मीद पोर्टल...