कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- महेवाघाट के कुम्हियावां निवासी लालचंद्र केशरवानी की दुकान में घुसकर 18 जुलाई को बाइक सवार दो बदमाशों ने 20 हजार रुपये लूट लिये थे। पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पड़ताल के दौरान घटना में धनराज पुत्र नंदलाल निवासी अगियौना थाना करारी का नाम प्रकाश में आया था, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। लूट की घटना में शामिल नंदलाल का साथी रचित सरोज निवासी अरका महमदपुर थाना करारी फरार था। गिरफ्तारी न हो पाने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने रचित के खिलाफ 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था। मंगलवार की रात लगभग 11 बजे महेवाघाट इलाके में पुलिस की मुठभेड़ बदमाश रचित से हो गई। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि फर...