मैनपुरी, जून 7 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बैठक कर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। पूरे सप्ताह की कार्य योजना तैयार कर कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारियों को नामित किया जाए। एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम पर योग सप्ताह मनाया जाएगा। सभी कार्यक्रम बेहतर, व्यवस्थित ढ़ंग से आयोजित किए जाएं। डीएम ने कहा कि 15 जून को प्रात: लोहिया पार्क में योग सप्ताह का शुभारंभ होगा। आगामी 21 जून को जिला मुख्यालय पर वृहद स्तर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन श्रीदेवी मेला पंडाल में होगा। ईओ नगर पालिका को वर्षा के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर पानी निकासी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से कहा कि सभी योग सप्ताह के दौरन कहीं...