प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- डायट में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता आशीष पाल ने बताया कि उल्लास ऐप पर वर्तमान में 301 वालेंटियर ने 15 से अधिक आयु के 3401 असाक्षरों को चिह्नित किया है। होलागढ़, मेजा, कोरांव तथा भगवतपुर में 250 से अधिक असाक्षर चिह्नित किए गए हैं। डायट प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने संचालन किया। नेशनल मेंटर शत्रुंजय शर्मा ने सत्र के दौरान निरक्षर व अल्प-साक्षर वयस्कों को पढ़ना-लिखना, अंकगणित सीखने का अवसर, डिजिटल साक्षरता-मोबाइल, यूपीआई, ऑनलाइन सेवाओं का सुरक्षित उपयोग, महिला सशक्तिकरण-महिलाओं की भागीदारी और आत्मविश्वास में वृद्धि, मुफ्त शिक्षा सामग्री-सरकारी सहयोग से बिना शुल्क प्रशिक्षण, सामाजिक जागरूकता-अधिकार, कर्तव्य और नागरिक समझ में सुधार के लिए वि...