गिरडीह, दिसम्बर 23 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा जनहित से जुड़ी 15 सूत्री मांगों को लेकर 26 दिसंबर को खोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में बसपा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ को आवेदन देकर कार्यक्रम की स्वीकृति मांगी है। आवेदन में बताया गया है कि महाधरना कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। धरना के माध्यम से क्षेत्र से जुड़ी बुनियादी और जनकल्याणकारी समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। बसपा द्वारा उठाई गई प्रमुख मांगों में धनवार को जिला घोषित करने, खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में महिला महाविद्यालय की स्थापना, अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता, कोल्ड स्टोरेज की स्थापना, योग्य लाभुकों ...