पाकुड़, सितम्बर 8 -- जिला ऑटो, ई-रिक्शा ऑनर्स-चालक एसोसिएशन की बैठक रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर स्थित ऑटो पड़ाव में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने की। बैठक में संगठन के सचिव अनिकेत गोस्वामी, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के सचिव राणा शुक्ला, पड़ाव प्रबंधक मोनी कुमार सिंह, सादेकुल आलम, सादेकुल शेख, शब्बीर हुसैन और दर्जनों चालक व मालिक शामिल हुए। बैठक में जानकीनगर, चांचकी, कदमसार, झिकरहाटी, नारायणखोर, चांदपुर, इलामी, मणिरामपुर समेत विभिन्न इलाकों से चालक और मालिक मौजूद थे। बैठक में 22 अप्रैल को जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी एवं नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी शामिल हुए। बैठक के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि जिन ऑटो, ई-रिक्शा का कागजात दुरुस्त नहीं है, उनके लिए 15 सितं...