कटिहार, दिसम्बर 28 -- बिहार के कटिहार में कदवा थाना क्षेत्र के सोनौली-दोखरा मार्ग पर शनिवार की शाम करीब चार बजे दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार 15 वर्षीय किशोर को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि किशोर का सिर धड़ से अलग होकर पूरी तरह पिस गया, जबकि बाकी शरीर सड़क किनारे पड़ा मिला। हादसे से घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। मृतक की पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के प्राणपुर निवासी संजय मंडल का इकलौता पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई। इस दर्दनाक हादसे के बाद घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सोनौली-दोखरा मार्ग पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पुलिस बल की संख्या बढ़ती देख कुछ लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस टीम को खदेड़ दिया। थानाध्यक्...