गिरडीह, दिसम्बर 17 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। शाश्वत तीर्थ सम्मेदशिखर मधुबन स्थित गुणायतन में गाजे बाजे के साथ आर्यिका अनर्घमती माता जी एवं अपूर्वमती माता जी ससंघ का मंगल प्रवेश हुआ। गुणायतन परिवार व श्रद्धालुओं द्वारा साधु संतों का भव्य आगवानी की गई। धार्मिक विधि विधान से संस्था में प्रवेश कराया गया। बताया जाता है कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से मधुबन स्थित गुणायतन परिसर में आर्यिका अनर्घमती माता जी एवं आर्यिका अपूर्वमती माता जी का ससंघ मंगल प्रवेश हुआ। संतों के आशीर्वाद से बिलासपुर से पैदल बिहार करते हुए लंबी दूरी तय कर 15 साध्वियों का जत्था मंगलवार को मधुबन पहुंचा। गुणायतन परिवार व श्रद्धालुओं द्वारा साध्वियों का भव्य आगवानी की गई। गाजे बाजे के साथ मंगलवार सुबह पूरे विधि विधान से मंगल प्रवेश...