मऊ, दिसम्बर 28 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार की शाम वाहनों की जांच किया। इस दौरान बिना हेलमेट और बिना कागजात के पाए जाने पर 15 वाहनों का ई-चालान किया। मुहम्मदाबाद, वलीदपुर तथा जीयनपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग किया। इस दौरान ज्यादातर वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं लगाते हुए पाए। पुलिस ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिया कि अगर दोबारा जांच के दौरान कोई भी वाहन चालक हेलमेट तथा कागजात के पाया जाता है तो उसकी बाइक सीज कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...