लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- सड़क हादसे रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियन के क्रम में शुक्रवार को उचौलिया क्षेत्र में अभियान चलाया गया। अजवापुर चीनी मिल के पास 24 घंटे पिकेट लगाकर गन्ना ढोने वाले वाहनों पर रेडियम व लाल कपड़ा लगवाया जा रहा है। प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेन्द्र ने बताया कि शुक्रवार को उचौलिया पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान गन्ना लेकर जा रहे ट्रकों पर लालकपड़ा बंधवाया गया। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान 15 वाहनों का चालान किया गया साथ ही चार वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस समय कोहरा बहुत पड़ रहा है। ऐसे वाहन की गति बहुत धीमी रखें। ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं जिससे हादसे न हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...