कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार। 15 वर्षों के बाद कटिहार को राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप की मेजबानी मिली है l प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 21 जुलाई तक शहर के इंडोर स्टेडियम के सिंथेटिक कोर्ट पर होगा l राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 28 जिलों के 120 सीनियर पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगें l आयोजन को सफ़ल बनाने के लिया बैडमिंटन संघ के सदस्यों व खेल प्रेमियों की बैठक हुई l संघ के सचिव संजीव सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन बिहार बैडमिंटन संघ द्वारा सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट का आवंटन कटिहार को किया गया है l बैठक में बिहार बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष डॉ गाजी शरीक अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे l बैठक में आयोजन के लिए उप समिति का गठन और बजट को अंतिम रूप दिया गया l खिलाडियों के रहने की व्यवस्था शहर के 10 होटलों में की गयी है इंडोर स्टेडि...