बांदा, जनवरी 19 -- बांदा, संवाददाता। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति व जिला परिवहन सुरक्षायान की बैठक हुईl उन्होंने स्कूली वाहनों की फिटनेस की चेकिंग कराने व 15 वर्ष से पूर्व के वाहनों का पंजीकरण निरस्त किए जाने के निर्देश दिएl चालकों, परिचालकों का चरित्र सत्यापन कराया जाने के भी निर्देश दिएl कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति व जिला परिवहन सुरक्षायान की बैठक में विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि अपने स्कूल में 18 वर्ष से कम आयु के साथ छात्राओं को वाहन लेकर नहीं आने दें। विद्यालयों के आगे स्पीड ब्रेकर बने। स्कूली वाहन के चालक व परिचालक का नेत्र परीक्षण कराया जाए। स्कूल के पास की सड़क के मरम्मत के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। कहा ...