गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर, रूद्र प्रताप सिंह। शिक्षा जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को दिए जाने वाले राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान (नेशनल अवार्ड) से गोरखपुर का नाम पिछले 15 वर्षों से गायब है। 2010 के बाद से अब तक जिले के किसी भी शिक्षक को यह प्रतिष्ठित सम्मान नहीं मिल पाया है। साल 2009 में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रामजन्म सिंह को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था। इसके बाद 2010 में नीना थापा के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह को यह सम्मान मिला। इससे पहले महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राधेश्याम सिंह भी इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद से अब तक जिले के किसी भी शिक्षक का चयन इस सम्मान के लिए नहीं हो पाया। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी व पुरस्कार प्राप्त रामजन्म सिंह ने बताया कि यह पुरस्क...